पानीपत। दशहरा कमेटी रजि. सनौली रोड की एक जनरल मीटिंग हुडा सेक्टर स्थित श्री रघुनाथ धाम में प्रधान रमेश माटा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नई कार्यकारिणी चुनी गई एवं आने वाले दशहरा पर्व की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई। सर्वप्रथम मीटिंग की शुरूआत श्री हनुमान चालीसा के पावन पाठ से हुई। तत्पश्चात नवनियुक्त प्रधान रमेश माटा ने कार्यकारिणी की घोषण करते हुए कहा कि अबकी बार कार्यकारिणी में युवाओं का प्रतिशत बढ़ा है। इस बार आधे से अधिक युवाओं को कार्यकारिणी में मौका दिया गया है। इसके साथ ही सभा के वरिष्ठ सदस्यों को भी शामिल किया गया है। जिससे कि कार्यकारिणी में जोश और अनुभव को बराबर का स्थान दिया गया है।
उन्होंने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि दशहरा कमेटी के संरक्षक मण्डल में सर्व वीरेन्द्र सोनी, पुरूषोत्तम शर्मा, हरबंस लाल अरोड़ा, रमेश चुघ, अशोक नारंग, प्रीतम गुलाटी, चेयरमैन सूरज दुरेजा, वरिष्ठ उपप्रधान तिलक राज छाबड़ा, उपप्रधान बसन्त लाल रामदेव, जोगिन्द्रपाल, रमेश चुघ, जयदयाल तनेजा, किशन लाल शर्मा, सूरज बरेजा, मार्गदर्शक मण्डल में कृष्ण गोपाल सेठी, गजेन्द्र सलूजा, कृष्ण रेवड़ी चुन्नी लाल चुघ, वरिष्ठ महासचिव शाम सुन्दर बतरा, महासचिव चिमन सेठी, सचिव रमन पाहवा, अमित तनेजा, कोषाध्यक्ष किशोर अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र जुनेजा, लेखानिरीक्ष महेन्द्र पसरीचा, मुख्य संयोजक लीला कृष्ण भाटिया, संयोजक दीनानाथ और युद्धवीर रेवड़ी, महाप्रबंधक कैलाश नारंग, पंकज सेठी, कृष्ण लाल वधवा को बनाया गया। इसके अतिरिक्त दशहरा पर्व की तैयारियों की चर्चा करते हुए माटा ने कहा कि दशहरा पर्व हर बार की तरह इस बार भी जिमखाना के सामने दिनांक 12 अक्तूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर कमेटी में 3 नए सदस्य बनाये गये जिसमें प्रवीण रेवड़ी, साहिल वशिष्ठ और मेहुल परूथी शामिल थे। इससे साथ ही पुरूषोत्तम शर्मा, वीरेन्द्र सोनी, वेद बांगा, कैलाश नारंग ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर फतेहचन्द गुलाटी, पवन जुनेजा, मोहित आहुजा, धीरज बांगा, सागर रेवड़ी, पंकज आहुजा, विजय चौधरी, तरूण धमीजा, दर्शन लाल रामदेव, नीरज मिगलानी, राकेश सचदेवा, मोहन लाल सलूजा, चूनी लाल लखीना, महेन्द्र बठला, प्रवीण जुनेजा, साहिल वशिष्ठ, तरूण छौक्करा आदि उपस्थित थे।