आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सोमवार को एमएवी स्कूल नूरवाला में नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ यज्ञ हवन से किया गया। तत्पश्चात सुबह 9 से 12 बजे तक बच्चों के दाखिले किया गए। स्कूल के चेयरमैन भास्कर पकड़ ने बताया कि स्कूल का यह प्रथम सत्र है। 12वीं में सभी संकाय शुरू हो चुके है। मधु शास्त्री ने यज्ञ करवाया व परिश्रम को ही सफलता का पर्याय बताया। चेयरमैन भास्कर प्रकाश ने सभी बच्चो को कहा कि आपका समर्पण ही स्कूल का मान बढ़ाएगा। इस अवसर पर शिल्पी, सन्नी, मनजीत, टीना, शिवानी, निशा, निशा डूमरा, अलका, मोनिका, पूजा, जसप्रीत, कीर्ती, वर्षा, बबली, प्रिया, पूजा, शिवम, सुन्दरम व बच्चे और उनके माता पिता अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज कर अपनी शुभकामनाए दी।
यह भी पढ़ें : मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत
यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल
यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ