आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री खाटू श्याम परिवार के सदस्य राहुल गोयल द्वारा कामधेनु उपचार सेवा समिति पानीपत को गौ सेवा तथा अन्य बेजुबान जीवों की सेवा के लिए एक नई गाड़ी (बोलेरो कैम्पर) भेंट में दी गई। इस गाड़ी का उपयोग गौ सेवा और अन्य बेजुबान जीवों की सेवा के लिए किया जाएगा। इस खुशी के उपलक्ष पर श्री खाटू श्याम परिवार के सभी सदस्य और गौ रक्षा दल हरियाणा के उपाध्यक्ष आचार्य आजाद आर्य और मोनू मानेसर मौजूद रहे। आचार्य आजाद सिंह आर्य ने बताया कि भारत में गाय को देवी का दर्जा प्राप्त है। ऐसी मान्यता है कि गाय के शरीर में 33 करोड़ देवताओं का निवास है। यही कारण है कि दीवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर गायों की विशेष पूजा की जाती है और उनका मोर पंखों आदि से श्रृंगार किया जाता है।
ये भी पढ़ें: श्री ओमसाईंराम स्कूल में हुआ स्वच्छता के दो रंग कार्यक्रम