पैसा देकर फर्जी वीजा लगवा कर विदेश जाने की तैयारी के बारे में कभी ना सोचे युवा : राजीव परुथी

0
275
Panipat News/Never think about preparing to go abroad by paying money and getting a fake visa: Rajiv Paruthi
Panipat News/Never think about preparing to go abroad by paying money and getting a fake visa: Rajiv Paruthi
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पीसीसी एकेडमी में आइल्स टेस्ट सम्बन्धी विषय पर एक विशेेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चे विदेश जाने से पहले इस टेस्ट की तैयारी करते हैं। नंबर कम आने पर वह बार-बार अलग-अलग इंस्टिट्यूशन में जाकर समय एवं पैसा दोनों व्यर्थ करते हैं। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चों को जब तक टेस्ट की तैयारी अच्छे ढंग से ना हो तब तक  इस टेस्ट को नहीं देना चाहिए।

विदेश जाने के नाम पर हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए

इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा आज की युवा पीढ़ी में विदेश जाने के नाम पर इतनी होड़ है कि वह जल्द से जल्द विदेश में जाकर पैसा कमाना चाहता है और अपने सपनों को पूरा करना चाहता है, परंतु जल्दबाजी में कभी-कभी वह ऐसे एजेंटों की बातों में आकर फंस जाता है एवं ठगी का शिकार हो जाता है,फिर माता-पिता की कमाई हुई सारी उम्र की मेहनत पानी हो जाती है। पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा विदेश जाने के नाम पर हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। हमें सोच समझकर विचार करके ही फैसला लेना चाहिए।

 

Panipat News/Never think about preparing to go abroad by paying money and getting a fake visa: Rajiv Paruthi
Panipat News/Never think about preparing to go abroad by paying money and getting a fake visa: Rajiv Paruthi

आइल्स करने से पहले अपनी अंग्रेजी भाषा की तरफ भी ध्यान देना चाहिए

पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने पानीपत के सभी युवाओं को अपील की कि वह सही ढंग से अपनी पढ़ाई करें एवं मेहनत और लगन से डिग्री लेकर विदेश जाएं, बजाय वह एजेंटों से ज्यादा पैसा देकर फर्जी वीजा लगवा कर विदेश जाने की तैयारी के बारे में कभी ना सोचे। आइल्स करने से पहले एक बार उसे अपनी अंग्रेजी भाषा की तरफ भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि विदेश में वही इंसान ज्यादा पैसा कमा सकता है, जिसको अंग्रेजी भाषा बोलने में बिल्कुल भी झिझक नहीं है। इस मौके पर ज्योति, खुशी, विद्या देवी, सिमरन, तन्नु व भव्या आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन