पानीपत। इस वर्ष सातवां मुल्तान सावन जोत महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 7 अगस्त दिन बुधवार मुल्तान भवन से हवन यज्ञ के साथ की जा रही है, कार्यक्रम स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज, ब्रह्म ऋषि महाराज दाऊजी महाराज की पावन अध्यक्षता में होगा। कार्यक्रम मदनलाल अनेजा और अनिल पहलवान के मुख्य अतिथि में प्रारंभ होगा। 7 अगस्त दिन शनिवार को शाम 5:00 बजे मुल्तान भवन से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा विभिन्न स्थानों से होती हुई शिवालय मंदिर में पहुंचेगी जहां पर सभी के लिए लंगर प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय मंत्री, संजय भाटिया, प्रमोद विज , महिपाल ढांडा, मंत्री हरियाणा सरकार लोकेश नांगरू,संजीव दहिया, विनोद धमीजा,इंदर चुघ,इंद्रजीत कथूरिया,चंद्रशेखर शर्मा रोहिता रेवड़ी होंगे।
8 अगस्त दिन वीरवार को शाम 7 बजे से हरि इच्छा तक राधारमण मंदिर विराटनगर में एक शाम राधा रानी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें रस प्रवाह श्री राजीव शास्त्री जी सोनीपत वालों द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों से राधा रानी का गुणगान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदीश जैन, विजय जैन, महेंद्र मुंजाल, महंत बेबी शर्मा, संजय अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, सचिन गुप्ता, रमन मल्होत्रा होंगे। 10 अगस्त दिन शनिवार शाम 7:00 बजे पावन नगरी हरिद्वार में श्री कृष्ण कृपा धाम भीमगोडा चौक में एक शाम ठाकुर जी के नाम का आयोजन किया गया है। 11 अगस्त दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे से भीमगोडा चौक पर विशेष लंगर भंडारे का आयोजन रखा गया है जो की सभी के लिए होगा। इसी दिन शाम को 5:00 बजे श्री कृष्ण कृपा धाम से एक सुंदर शोभायात्रा के रूप में चलकर हर की पौड़ी हरिद्वार पर पवन जोत को प्रवाहित किया जाएगा। मुल्तान सावन ज्योत सभा मॉडल टाउन के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों के बाद रोजाना सभी के लिए लंगर प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है।