पानीपत। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निजामपुर में नया नजरिया द्वारा एनएलपी (न्यूरो-लिंग्वि स्टिक प्रोग्रामिंग) कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह जानकारी नारी कल्याण समिति की प्रधान कंचन सागर ने दी। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के कर्मठ कला अध्यापक सुरेंद्र राठी जी का इस कार्यशाला का आयोजन करने में विशेष सहयोग रहा। इसका मुख्य उद्देश्य अध्यापक-अध्यापिकाओं को उनके मानसिक और व्यावहारिक कौशल को बेहतर बनाना था। इस कार्यशाला का संचालन पैरेंटिंग एवं लाइफ स्किल ट्रेनर मोनिका सलूजा द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को सकारात्मक सोच, प्रभावी संवाद और ख़ुद को बेहतर तरीके से जानने,समझने से परिचित कराया। कार्यशाला में विद्यालय के सभी प्राइमरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्टाफ ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया। अध्यापक-अध्यापिकाओं ने बताया कि इस कार्यशाला ने उन्हें अपनी सोचने की क्षमता और स्वयं संवाद को निखारने में मदद की है। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेणुका गुप्ता ने नया नज़रिया से स्पीकर मोनिका का धन्यवाद करते हुए इस तरह की और कार्यशालाओं के आयोजन पर ज़ोर दिया, जिससे छात्रों एवं अध्यापकों का समग्र विकास हो सके।इस अवसर पर माहिर सलूजा भी उपस्थित रहे।