एवी पब्लिक स्कूल में मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

0
331
Panipat News/Netaji Subhash Chandra Bose's birth anniversary celebrated at AV Public School
Panipat News/Netaji Subhash Chandra Bose's birth anniversary celebrated at AV Public School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नूरवाला स्थित एवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन मनाया गया। सुभाष चंद्र बोस का सर्वप्रथम नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उद्घोष किया गया। मंच संचालन गीता अरोड़ा ने किया और उसके तत्पश्चात बच्चों ने कविता के माध्यम से और स्लोगन चित्र और पेंटिंग बनाकर अपने भाव प्रकट किए। इस मौके पर मधुबाला शास्त्री ने बताया कि नेता की सबसे अच्छी श्रेणी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आते हैं, जिन्होंने दूसरे देश में जाकर भी आजाद हिंद फौज का गठन किया।

सुभाष चंद्र बोस की नेतृत्व करने की क्षमता बहुत अधिक थी

अध्यापिका रितु ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस की नेतृत्व करने की क्षमता बहुत अधिक थी और बच्चों को बताया कि सुभाष चंद्र बोस के पिता काफी धनवान थे तो उन्हें विदेश में पढ़ने के लिए भेजा और उन्होंने कलेक्टर के पद पर भारत में कार्य किया और अंग्रेजी नीति के खिलाफ उन्होंने कलेक्टर के पद से त्यागपत्र दे दिया। बच्चों ने भारत की एकता को बनाए रखने के लिए एकता का संदेश दिया। भारत कभी भी टुकड़ों में नहीं विभाजित हो सकता। जाति के नाम पर धर्म के नाम पर भारत सदा एक ही रहेगा। उसकी एकता को खंडित नहीं कर सकते। इस मौके पर ममता, गीता अरोड़ा, सपना, रचना, नीरज, ज्योति, सिमरन, शालू, प्रियंका, स्नेहा, विमला, तुषार आदि मौजूद रहे।