आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्थानीय आईबी महाविद्यालय में सोमवार को संस्कारशाला क्लब, एनसीसी और एनएसएस इकाई के सयुंक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, स्टाफ मेंबर्स एवं विद्यार्थियों ने सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा को नमन किया। डॉ. अजय गर्ग ने विद्यार्थियों और स्टाफ मेंबर्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और ‘जय हिंद’ का नारा देने वाले सुभाष चंद्र बोस को उनके जन्मदिन पर याद किया जाता है। साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दी जाती है, आज का यह दिवस समस्त भारत वर्ष में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

नेताजी ने आजाद हिन्द फौज की स्थापना की और अंग्रेजों से लोहा लिया

इसके उपरान्त संस्कारशाला क्लब के संयोजक प्रो अश्वनी गुप्ता ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का भुगतान अपने रक्त से करें, आपके बलिदान और परिश्रम के माध्यम से हम जो स्वतंत्रता जीतेंगे,  हम अपनी शक्ति के साथ संरक्षित करने में सक्षम होंगे। सुभाष चंद्र बोस ने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा देकर भारत की आजादी की भावना को नई शक्ति, नया प्राण और दिशा दी थी। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने बताया कि नेताजी ने आजाद हिन्द फौज की स्थापना की और अंग्रेजों से लोहा लिया, देश को आप पर सदैव गर्व है और आपका कृतज्ञ रहेगा।

सम्पूर्ण जीवन युवाओं के लिए आदर्श एवं प्रेरणादायी

एनएसएस प्रभारी डॉ जोगेश ने बताया कि उनका सम्पूर्ण जीवन युवाओं के लिए आदर्श एवं प्रेरणादायी है और हम सब को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ रामेश्वर दास, डॉ शशी प्रभा, प्रो पवन कुमार, प्रो अंजलि गुप्ता, प्रो विनय भारती, प्रो सोनिया वर्मा, डॉ पूजा मलिक, नीतू भाटिया, प्रो दीप्ती जुनेजा, प्रो मिलन, राम मेहर, अमित भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्कारशाला क्लब, एनएसएस और एनसीसी के 75 से ज्यादा विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की।