पड़ोसी युवक ने तेज धारदार हथियार से हमला बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला, कान की बालियां ले भागा

0
352
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत के गांव फरीदपुर में घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला पर पड़ोसी युवक ने तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग के हाथों की अंगुलिया कट गई। इसके अलावा उसके सिर पर भी गंभीर चोट आई हैं।
बुजुर्ग को घायल करने के बाद युवक फरार हो गया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब बुजुर्ग का भतीजा सुबह उसे चाय देने उसके कमरे में गया। जहां उसने घर के मुख्य द्वार से ही खून के निशान देखे। भीतर गया तो वहां भी खून के निशान थे। खून से लथपथ हालत में बुजुर्ग पड़ी हुई थी। आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस को सूचना दी गई। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में अमरजीत ने बताया कि वह गांव फरीदपुर का रहने वाला है। 24 दिसंबर की रात करीब 10 बजे उसकी मां सीता रानी खाना खाकर अपने कमरे में सो गई थी।

आरोपी ने घायल करने के बाद कानों की बालियां भी निकाल ली

कुछ देर बाद ही पड़ोस में रहने वाला विशाल मां के कमरे में गया। उसके हाथ में तेज धारदार हथियार था। वह डकैती और लूटपाट के इरादे से घर में घुसा था। जब मां सीता ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने अपने हाथ में लिए हुए हथियार से उस पर वार कर दिए। लगातार वार करते हुए आरोपी ने मां के हाथ की अंगुलिया काट दी। उसके सिर पर भी गहरी चोटें मारी। आरोपी ने घायल करने के बाद मां के कानों की बालियां भी निकाल ली। इतना ही नहीं, आरोपी ने मुंह पर कपड़ा डाल कर गला भी दबाया। हथियार से मुंह पर भी वार किया, जिससे दांत भी टूट गए। इसके बाद महिला बेहोश हो गई तो बदमाश उसे मरा समझकर वहां से फरार हो गया। सुबह जब परिजन चाय देने गए तो वारदात का खुलासा हुआ।

ये भी पढ़ें : जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग

ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook