Negligence of Administration : गोवंश से टक्कर के चलते हुई अजय की मौत का आखिर जिम्मेदार कौन ?

0
176
Panipat News/Negligence of Administration/Ajay's death due to collision with cattle
जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद।
Aaj Samaj (आज समाज),Negligence of Administration,पानीपत:  प्रशासन की लापरवाही से दिन प्रतिदिन हो रही युवाओं की मौत पर सरकार के 1 से 5 लाख के पैकेज कटे पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। गत दिवस 18 वर्षीय अजय की मौत प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है। यह आरोप जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में लगाते हुए कहा कि पानीपत में 1 महीने के अंदर दो नौजवान अपना जीवन गवा चुके हैं। पिछले 1 साल में कितने लोग बेमौत मर चुके हैं, लेकिन सरकार अब तक इसका समाधान नहीं निकाल उल्टा इंसान की 1 लाख से 5 लाख की कीमत लगाकर कटे पर नमक छिड़कने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इससे संबंधित अधिकारियों पर जवाबदेही तय नहीं करेगी, तब तक इन हादसों को नहीं रोका जा सकता।
  • प्रशासन की लापरवाही से दिन प्रतिदिन हो रहे हादसों में जा रही युवाओं की जान 
  • सरकार इन मौतों पर लगा रही इंसान की 1 से 5 लाख की कीमत
  • नहीं किया जा रहा कोई स्थाई समाधान : स्वामी 

3 जून को सीनियर डिप्टी मेयर के घर के बाहर खुटागाड़ा जाएगा

उन्होंने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि और अधिकारी इन बेसहारा गोवंश को अपनी कमाई का धंधा बनाए हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए इंसान की कोई कीमत नहीं होती। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाली दुर्घटना हादसा नहीं बल्कि षड्यंत्र होता है, लेकिन प्रशासन जब कोई हादसा होता है तब एक्टिव दिखाई देता है, लेकिन उसके अगले दिन ही आम दिनचर्या शुरू हो जाती है, लेकिन जो जवान जिसके घर से जाता है इस पीड़ा को वही समझ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की आंखें खोलने के लिए हमने निगम के साथ सांड विवाह करवाया। भाजपा पार्षद लोकेश नागरू के यहां सांड बांधा। अब 3 जून को सीनियर डिप्टी मेयर के घर के बाहर खुटागाड़ा जाएगा, उसके बाद मेयर, विधायक और सांसद के घर के बाहर खुटागाड़ कर बेसहारा गोवंश बांधा जाएगा।