Panipat News आर्य कॉलेज की नीतू ने केयूके में हासिल किया पहला स्थान

0
166
पानीपत। शनिवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बी.कॉम के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा नीतू ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में पहला स्थान हासिल कर आर्य महाविद्यालय का नाम रोशन किया। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र सिंगला व कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में प्रथम स्थान बनाने वाली छात्रा का कॉलेज प्रांगण में मिठाई खिलाकर स्वागत किया व नीतू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही कॉलेज के वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मधु गाबा समेत सभी स्टाफ सदस्यों को इस खास उपलब्धि पर बधाई दी।
प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र सिंगला ने कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी ना केवल उस शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा परिणाम में आर्य कॉलेज की छात्रा नीतू टॉप टेन की सूची में 3116 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डॉ. सतबीर सिंह, प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, आस्था गुप्ता, अदिति मित्तल, प्रो.पंकज चौधरी, अंकुर मित्तल समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।