नीरज के साथियों ने केक काटकर मनाया चैंपियन का जन्मदिन

0
259
Panipat News/Neeraj's colleagues celebrated the champion's birthday by cutting the cake
Panipat News/Neeraj's colleagues celebrated the champion's birthday by cutting the cake
  • नीरज के सीनियर साथी कृष्ण मिटान, सन्नी सरदार ने केक काटकर कहा आगे भी देश के लिए पदक जीतो
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नीरज चोपड़ा के जन्मदिवस पर पानीपत में नीरज के दोस्तों ने केक काटकर नीरज का जन्मदिन मनाया। जिसमें उन्होंने नीरज के न होने पर केक काटकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। नीरज के सीनियर साथी कृष्ण मिटान व जगदीप उर्फ सन्नी सरदार ने कहा कि नीरज इसी तरह पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें। इसी के साथ उन्होंने नीरज के साथ बिताए हुए पलों को याद किया कि किस तरह से नीरज छोटा सा उनसे खेलने की ट्रिक सिखता था। उन्होनें बताया नीरज साल में भले ही एक बार मिलता है लेकिन पूरे साल की कमी पूरी कर देता है। इसी के साथ नीरज चोपड़ा को लेकर देशभर में करोड़ो लोग सोशल मीडिया व डाक के जरिए नीरज को जन्मदिन की शुभकामना संदेश भेजे।