धन्य है ऐसे माता-पिता जिन्होंने भारत मां को ऐसा सपूत दिया : पंवार
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने नीरज चोपड़ा व उसके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि धन्य है ऐसे माता-पिता जिन्होंने भारत मां को एक ऐसा सपूत दिया है,जो निरन्तर समस्त देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है हिंदुस्तान के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने अमेरिका में खेली गई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 19 साल बाद सिल्वर पदक जीतकर, इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले प्रथम भारतीय पुरुष बन गए हैं।
पूरे देश और प्रदेश के लिए गौरव का पल
उन्होंने कहा कि हरियाणा की माटी के लाल और विशेषकर मेरी अपनी विधानसभा क्षेत्र इसराना के खंडरा गांव के नीरज चोपड़ा ने 88.13 मी. भाला फेंक सिल्वर मेडल जीता है। यह पूरे देश और प्रदेश के लिए गौरव का पल है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है, नीरज को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट खेल कौशल के बूते पदक जीतकर अपने प्रदेश और देश का नाम दुनिया भर में रोशन करता है।