Aaj Samaj (आज समाज),Neeraj Chopra/Gold Medal in Diamond League Match, पानीपत : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने दोहा में आयोजित डायमंड लीग मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। उपायुक्त ने अपने बधाई संदेश में कहा कि नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से भारत देश का नाम ऊंचा किया है। यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि नीरज चोपड़ा पानीपत जिला से संबंध रखते हैं और देश के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। किसान परिवार के इस बेटे की यह उपलब्धि पानीपत जिले का नाम और ऊंचा करेगी। उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने हरियाणा ही नहीं भारत का नाम विश्व में रोशन किया है। युवाओं को ऐसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में अपने लक्ष्य को साबित करने के लिए दिल जान से जुट जाना चाहिए।