पानीपत। जीटी रोड़ स्थित आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इंटर्नशिप सेल और डीजी सुरक्षा परहारी फाउंडेशन, गुरुग्राम के संयुक्ततत्वावधान में ‘साइबरसुरक्षा जागरूकता’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के 200 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।कार्यशाला का आयोजन ब्लेंडेड मोड में किया गया। शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग द्वारा और इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर, सुश्री माधवी के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. बी. बी. शर्मा, डीन पाईट और रिसोर्सपर्सन्स शिवम मित्तल, प्रेसिडेंट डीजी सुरक्षा परहारी फाउंडेशन, गुरुग्राम, आकाश (चेयरमैन, डीजीसुरक्षा परहारी फाउंडेशन, गुरुग्राम ) और नरेश गौर (साइबरसिक्यूरिटी एनालिस्ट) को तुलसीका पौधा भेंट करके किया गया। कार्यशाला के मुख्यातिथि डॉ. बी. बी. शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज तकनीकी युग में साइबर जोखिम को कम करने के लिए सुरक्षा समाधानों की आवश्यकता है।महाविद्यालयके प्राचार्य डा अजय कुमार गर्ग ने कहा कि साइबर सुरक्षा आज की डिजिटल दुनिया में महत्वपूर्ण विषय है | कार्यशाला के प्रथम वक्ता शिवम मित्तल ने विभिन्न साइबर सुरक्षा तकनीकों, पासवर्ड प्रबन्धन और सोशल मिडिया पर सुरक्षा-उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर माधवी ने वक्ताओं व श्रोताओं का धन्यवाद किया व कहा कि साइबर सुरक्षा सभी के लिए ही सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस कार्यशाला का आयोजन भी डिजिटल संपत्तियों की सुरक्षामें विद्यार्थियों की भूमिका को समझाने के लिए किया गया है। आँचल बत्रा ने मंच संचालन किया। डॉ. अंजलि, डॉ. ज्योति, निशा गुप्ता, साक्षी मुंजाल, शिखा जुनेजा, टिंकू , पवन, शालिनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य योगदान दिया।