आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शीत लहर व अत्यधिक सर्दी के चलते शीत आघात से बचने के लिए आमजन को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। बुजुर्ग व्यक्तियों व नवजात शिशुओं का इस मौसम में विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। जब तक जरूरी ना हो, बाहर ना निकले और अपने घरों में ही रहें। बाहर जाने की सूरत में पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनकर शरीर के सभी अंगों को ढककर ही निकले।
कड़ाके की इस ठण्ड में विशेष सावधानी बरतें
उपायुक्त सुशील सारवान ने सर्दी के मौसम से बचाव के मद्देनजर जिलावासियों से आह्वान किया है कि वे शीत लहर व कड़ाके की इस ठण्ड में विशेष सावधानी बरतें। घर में ठण्डी हवा के प्रवेश रोकने हेतु दरवाजों तथा खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। फ्लू, नाक बहना व भरी या बंद नाक जैसी विभिन्न बिमारियां जोकि सम्भवत आमतौर पर ठण्ड में लम्बे समय तक सम्पर्क में रहने के कारण होती है, के लक्षणों से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतें तथा डॉक्टर से भी अवश्य परामर्श करें।
रूम हीटर का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें
उपायुक्त सुशील सारवान ने आमजन से आह्ïवान करते हुए कहा कि जरूरत के अनुसार ही रूम हीटर का प्रयोग करें। रूम हीटर के प्रयोग के दौरान सावधानी बरतते हुए पर्याप्त हवा निकासी का प्रबंध अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि बंद कमरों में कोयले का जलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यह कार्बन मोनोऑक्साईड जैसी जहरीली गैस पैदा करता है। इसलिए ऐसी चीजों का सावधानी पूर्वक ही प्रयोग करें।
ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित
ये भी पढ़ें : जानिये कैसे बनाएं स्वादिष्ट स्मोक्ड डक ब्रेस्ट