NCP State President Maratha Virendra Verma : हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस व एनसीपी मिलकर लडेगी लोकसभा चुनाव : मराठा

0
363
Panipat News/NCP State President Maratha Virendra Verma
Panipat News/NCP State President Maratha Virendra Verma

Aaj Samaj (आज समाज),NCP State President Maratha Virendra Verma, पानीपत : हरियाणा प्रदेश के अंदर कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का गठबंधन रहेगा और भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनाव उक्त पार्टियां मिलकर लडेगी, ताकि देश को फिर से तरक्की के रास्ते पर लाया जा सकें। उक्त बातें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रदेशाध्यक्ष मराठा विरेन्द्र वर्मा ने जलालपुर प्रथम गांव में कृष्ण वर्मा के निवास पर जलपान के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने हलका समालखा के विभिन्न गांवों का दौरा किया और आगामी 28 मई को समालखा की खटीक धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम मीटिंग का न्योता दिया।

 

हर गांव में स्टेडियम व पुस्तकालय का निर्माण करवाएगी

एनसीपी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पंवार ने जिस प्रकार महाराष्ट्र को देश ही नहीं, बल्कि विश्व के नक्शे पर चमकाने का काम किया था। उसी प्रकार भारत को भी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। उन्होने कहा कि शरद पंवार हमेशा किसानों व मजदूरों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करते है, क्योकि उन्हे पता है कि जिस देश का किसान व मजदूर तरक्की करेगा वो देश ही आगे बढेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनसीपी हरियाणा प्रदेश में सरकार आने पर 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को 5 हजार रुपए पेंशन व शिक्षा, चिकित्सा और बिजली-पानी फ्री देगी। इतना ही नहीं, बल्कि हर गांव में स्टेडियम व पुस्तकालय का निर्माण करवाएगी।

 

भाजपा से देश व प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है

मराठा ने कहा कि भाजपा से देश व प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है और देश व प्रदेश में अन्याय, अत्याचार, शोषण व भ्रष्टाचार और तानाशाही के स्थान पर न्याय, सदाचार, पोषण व रोजगार की गारंटी देने वाली सरकार बनाने का मन बना चुकी है। मराठा ने कहा कि शरद पंवार दूरगामी सोच रखने वाले नेता है, जोकि हर वर्ग का भला कर सकते है। इस मौके पर एनसीपी के प्रदेश महामंत्री ऋषिपाल पांचाल, सुशील रावल, कृष्ण वर्मा, सतीश वर्मा, करेशन प्रजापत, रमेश शर्मा, सतबीर, पहलसिहं रावल, राजू कश्यप, देशराज कश्यप, तेजपाल रावल आदि अनेक मौजूद थे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :  Bharatiya Prajapati Heroes Organization : 28 मई को गन्नौर में मनाया जाएगा बीपीएचओ का 10वां स्थापना दिवस

यह भी पढ़ें : Twentieth Shri Shyam Vandana Festival : बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव; धूमधाम से हुआ आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook