आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। हरियाणा विद्यालय बोर्ड द्वारा 10वीं का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें पानीपत जिले के नवयुग पब्लिक स्कूल द्वारा पानीपत जिले में सबसे अधिक मेरिट प्राप्त करने का स्थान प्राप्त किया। नवयुग स्कूल के चेयरमैन पंकज मान ने बताया कि स्कूल की दसवीं कक्षा में 86 बच्चों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है, जिसमे 90 प्रतिशत से अधिक 35 बच्चे व 80 से 90 प्रतिशत के बीच 51 बच्चे है। वहीं नवयुग पब्लिक स्कूल की अंजली 489 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही।
अच्छे परिणाम पर स्कूल के सभी अध्यापकों को भी शुभकामनाएं दी
अंश मित्तल 488 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा, निशांत 486 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा, अभिषेक 484 अंक लेकर चौथे स्थान और आशु 481 अंक लेकर पांचवे स्थान पर रही। नवयुग स्कूल के चेयरमैन पंकज मान ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नवयुग एजुकेशन सोसायटी की डायरेक्टर संगीता दहिया ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही अच्छे परिणाम दिलाने पर स्कूल के सभी अध्यापकों को भी शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें : अग्निपथ पर हरियाणा में बवाल, रेल ट्रैक बाधित, पथराव