आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जवाहर नवोदय विद्यालय नौल्था की ओर से वर्ष 2023-24 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। अभ्यार्थी नवोदव विद्यालय की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनवोदयडॉटजीओवीडॉटइन व एचटीटीपीएस://सीबीएसइआईटीएमएसडॉटएनआईसीडॉटइन/एनवीएस पर सीधे जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन हेतू अभ्यार्थी का आधाराकार्ड आवश्यक

प्राचार्य राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल 2023 रखी गई है। इसमें प्रवेश हेतु पात्रता के लिए अभ्यार्थी को सरकारी-सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में पूरे शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 5वीं में अध्यनरत रहा हो। आवेदन हेतू अभ्यार्थी का आधाराकार्ड आवश्यक है और केवल पानीपत जिले का निवासी ही इसमें आवेदन कर सकता है। अभ्यार्थी का जन्म 1 मई 2011 और 30 अप्रैल 2013 के मध्य होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदव विद्यालय नौल्था पानीपत के हैल्पडेस्क नम्बर 9818809880 (सुनील कुमार) पर सम्पर्क किया जा सकता है।