हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा : नवीन जयहिन्द
Panipat News/Naveen Jaihind reached the holy abode of Baba Khatu Shyam ji located in Chulkana village
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मंगलवार नवीन जयहिन्द पानीपत जिले के छदीया गांव में एक शादी समारोह में आए हुए थे। वहां जयहिन्द द्वारा जिक्र किया गया कि दो दिन पहले बाबा खाटू श्याम जी मेरे सपने मे आए। जिक्र होते ही कुछ नौजवान साथी जयहिन्द को पास की ही चुलकाना गांव में स्थित बाबा खाटू श्याम जी के पावन धाम पर लेकर पहुंचे। जयहिन्द ने धाम की परिक्रमा की व बाबा खाटू श्याम जी का आशीर्वाद लिया। नवीन जयहिन्द ने सभी लोगो के भले की कामना की, ताकि हमारे देश मे एकता और अखंडता बनी रहे।
असली भगत वे जो किसी जरूरतमंद की या बुजुर्ग की सहायता करते
जयहिन्द ने धाम पर स्थित एक पीपल के पेड़ का जिक्र करते हुए बताया कि लोग कहते है कि यह वही पेड़ है जिसे बाबा खाटू श्याम जी एक तीर में ही इस पेड़ के सारे के सारे पत्ते बिंध दिए थे। जयहिन्द ने कहा जिस तरह बाबा खाटू श्याम जी हारे के सहारे थे, उसी तरह जो बाबा के असली भगत है वे हारे के सहारे होंगे और बाबा जी के असली भगत वे है जो किसी जरूरतमंद की, किसी गरीब की, किसी बीमार की, या किसी बुजुर्ग की सहायता करते है। इस मौके पर चुलकाना गांव से सोनू, मोहित, नवीन, राम रतन शर्मा, पंडित रामचंद्र आलूपुर, राज शर्मा कारद , राम निवास, जयदेव शर्मा , धर्मबीर शर्मा, अंकित शर्मा जगनपुर व अन्य मौजूद रहे।