अयोध्या में राम मंदिर पहरावर में परशुराम मंदिर बनेगा

0
171
Panipat News/Naveen Jaihind reached Panipat's Parshuram Dharamshala
Panipat News/Naveen Jaihind reached Panipat's Parshuram Dharamshala
  • नवीन जयहिन्द पानीपत की परशुराम धर्मशाला पहुंचे
  • भगवान् परशुराम जन्मोत्सव का पीले चावलों के साथ न्योता दिया
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सोमवार को नवीन जयहिन्द पानीपत की परशुराम धर्मशाला पहुंचे। सभा में मौजूद धर्मशाला के प्रधान एवं समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर एक मीटिंग की और सभी को रविवार 23 अप्रैल को रोहतक के पहरावर गांव में होने जा रही भगवान् परशुराम जन्मोत्सव का पीले चावलों के साथ न्योता दिया। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि 104 वर्षीय दादा दुलीचंद कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहेंगे, क्योंकि दादा दुलीचंद की वजह से ही दो लाख विकलांगो, बुजुर्गों व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी थी। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि हम सभी 36 बिरादरी को न्योता देंगे। जिसमे से बीती 1 अप्रैल को कुरुक्षेत्र की सभी 36 बिरादरी की धर्मशालाओ में पीले चावलों संग गड़रिया समाज धर्मशाला, जोगी समाज धर्मशाला, पंजाबी धर्मशाला, कश्यप राजपूत धर्मशाला, जाट धर्मशाला आदि में पीले चावल देकर 23 अप्रैल परशुराम जयंती का न्यौता दिया था।

12 बजकर 12 मिनट से हवन का आयोजन 

जयहिन्द ने कहा परशुराम जयंती के अवसर पर 22 अप्रैल को पहरावर की जमीन पर ही दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से हवन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के लिए जयहिंद ने एक नंबर भी जारी किया है (7027822822 ) जिसपर कॉल के माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जयहिंद ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भाईचारे को बढ़ावा देना है। समाज में एकता और भाईचारा बना रहे यही हमारा उदेश्य है। यह कार्यक्रम इतिहास के पन्नो में एक सुनेहरा अध्याय जोड़ेगा।

मुख्य बिंदु

– प्रसाद में बांटे जाएंगे फरसे
– हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बारिश
– भगवान परशुराम मंदिर/मूर्ति की शुरुआत
– 36 बिरादरियों को निमंत्रण
– सरकार व सिस्टम से परेशान लोग पहुंचेगे शिकायत लेकर
– सभी राजनीतिक व सामाजिक दलों को न्योता
पहरावर की (सरकार अनुसार विवादित) जमीन पर होगा आयोजन

ये रहे मौजूद

पानीपत मीटिंग में प्रधान राम रत्न शर्मा, पूर्व प्रधान मास्टर हवा सिंह, रामचंद्र प्रधान हल्का इसराना, सुभाष प्रधान हरिनगर धर्मशाला, महाबीर मांडी, रामफल साहपुर, पूजा पाठी ब्राह्मणों के प्रधान पंडित देव नारायण, मनोज शर्मा, अमित शर्मा, सतरैन सिवाह, जयदेव शर्मा, एडवोकेट डीके पंडित, सोनू शर्मा अजय शर्मा, वीरेंद्र अत्री, धर्मबीर बांध, बलराज कारद, रामनिवास परधाना, शोएब आलम, अनिल हिंदुस्तानी, अनूप संधू आदि व सभी 36 बिरादरी के लोग मौजूद रहे।

इन मुद्दों को उठाने व इनका समाधान करवाने से 36 बिरादरी का हुआ भला

1.फैमिली आईडी में गड़बड़ी के कारण जिंदा विकलंगो, बुजुर्गो ओर विधवा महिलाओं को मरा दिख दिया था तो हमने उनकी आवाज उठाई और उन मुर्दो की बारात लेकर मुख़्यमंत्री आवास चंडीगढ़ लेकर गए।
2. जब अस्थाई व गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता मिली तो उससे 60 हजार शिक्षकों व 6 लाख बच्चो का भविष्य खराब होने से बचा।
3.जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिरने से बचाए।
4.जब प्रदर्शन करके खिलाड़ियों का खेल कोटा वापिस दिलवाया।
5. पुरानी पेंशन बहाल करने का मुद्दा उठाया।
6. एचपीएससी भर्ती घोटाले को लेकर गौ मूत्र व गोबर अधिकारियों को भेंट किया।

इन मामलों में आवाज उठाने पर हुए केस

1.रोहतक पीजीआईएमएस में चल रही नर्सिंग भर्ती में हरियाणा से बाहर के लोगों को भर्ती कर रहे थे तो उसके खिलाफ आवाज उठाई और सरकार ने नवीन पर केस कर दिया।
2.जब रोहतक के सिंचाई विभाग में किसानों को परेशान करने पर गमछा बांधा तो उसे लेकर सरकार ने नवीन पर केस कर दिया।
3.जब नशे के खिलाफ कांवड़ यात्रा निकाली थी तो उसे लेकर सरकार ने नवीन पर केस कर दिया।
4.जब गाय के चारे के लिए खुट्टा गाड़ अभियान चलाया था जिसकी वजह से नवीन पर केस किया गया।
5. हरियाणा दौरे पर आए अमित शाह से बेरोजगारी व किसानों की समस्या को लेकर सवाल पूछने पर नवीन पर केस किया गया।
6. सरपंचो के ईटेंडरिंग का मुद्दा उठाया जिसकी वजह से नवीन को नजरबंद भी कर दिया गया था।
 पहरावर की जमीन से सरकार का कब्जा छुड़वाया, ताकि उस जमीन पर बनने वाले स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल में सभी बिरादरी के लोगो का इलाज हो और सभी बिरादरी के बच्चे शिक्षा प्राप्त करें।
साथ ही जयहिन्द ने बताया कि वो पिछले 500 दिनों में से 50 दिन भी घर नहीं बैठे, 100 प्रदर्शन किए हैं सड़को पर उतरकर।