Naveen Jai Hind : जयहिन्द के समर्थन में सर्व समाज के सैंकड़ों युवाओं ने करवाया मुंडन

0
365
Panipat News/Naveen Jai Hind
Panipat News/Naveen Jai Hind
Aaj Samaj, (आज समाज),Naveen Jai Hind, पानीपत : पानीपत। रविवार 23 अप्रैल को नवीन जयहिन्द सहित 21 सर्व समाज के लोगों ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव न मनाने देने पर सरकार व मुख़्यमंत्री के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ मुंडन करवाने की शुरुआत की थी और प्रतिज्ञा ली कि इस धनानंद व कंस राजा के खिलाफ एक बहुत बड़ा जनांदोलन किया जाएगा। इसी मामले को लेकर हरियाणा सरकार व मुख़्यमंत्री खट्टर के खिलाफ युवाओ में रोष देखने को मिला और शुक्रवार को पानीपत जिले में भी सर्व समाज के लोगों ने अपना मुंडन करवाकर व प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सभी 36 बिरादरी के सैकड़ो युवाओ ने अपना मुंडन करवाकर रोष जताया।

जिन्होंने अपना मुंडन करवाया

इसमें पानीपत ब्राह्मण समाज के प्रधान राम रतन शर्मा, हल्का प्रधान राधेश्याम सरपंच, पंडित मुकेश त्यागी, प्रधान रामचंद्र, रामनिवास, जयदेव कौशिक, सोनू शर्मा, करण शर्मा, महेंद्र शर्मा, जीत सिंह प्रजापति, रमाकांत तिवारी, बिल्लू शर्मा, सुधीर पांडे, योगेश शर्मा, अमित, अभिमन्यु, सतीश, नमन शर्मा, सतीश शर्मा, अजय गौतम, मदन मोहन शर्मा, व सैकड़ो अन्य बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने अपना मुंडन करवाया है।

21 मई को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाएंगे

उल्लेखनीय है कि रोहतक के पहरावर में 23 अप्रैल को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाने वाला था, लेकिन कार्यक्रम से दो दिन पहले सरकार ने प्रशासन व निगम को मोहरा बना कोर्ट का सहारा लेकर इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। जयहिंद समर्थकों ने कहा कि हमने पहले भी फरसे के दम पर इस जमीन से निगम का कब्जा हटवाया था और अब भी 21 मई को वहां बिना डरे, बिना किसी प्रशासन के भय के भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाएंगे।