आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्थानीय आईबी (पीजी) महाविधालय में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर स्वामी विवेकानन्द यूथ क्लब, एनसीसी एवं एनएसएस के सयुंक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस कॉलेज प्रांगण में मनाया गया। इस दिवस पर विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर पुष्पर्पित, स्वामी जी के जीवन से सम्बंधित पुस्तकों की प्रदर्शनी और उनके जीवन पर व्याख्यान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने स्वामी विवेकानन्द जी को पुष्पांजलि देते हुए कहा स्वामी जी मानव जाति के महान प्रेमी थे और उनके जीवन के अनुभव हमेशा लोगों को प्रेरित करते हैं इसलिए अपने सुस्त जीवन को छोड़ और उनके काम और जीवन से प्रेरणा लें।
स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालने वाली पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई
स्वामी जी भारत के सच्चे रत्नों में से एक हैं, उन्होंने देश की सेवा के लिए अपना पुरा जीवन त्याग दिया और लोगों को उनकी दुःख स्थिति से ऊपर उठाने में मदद की। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालने वाली पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। स्वामी विवेकानन्द सेल की अधिकारी डॉ. सुनीता ढांडा ने ऑनलाइन व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि स्वामी जी के विचार युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्हें जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने अपनी तेजस्वी वाणी के जरिए पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति और अध्याय का डंका बजाने के साथ ही धर्म को लोगों की सेवा और सामाजिक परिवर्तन से जोड़ दिया।
जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत भी उतनी ही शानदार होगी
एनएसएस अधिकारी डॉ. जोगेश ने विचार व्यक्त करते हुए कहा स्वामी जी वो शख्स हैं जिससे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के करोड़ों युवा प्रेरणा लेते हैं, यदि हम उनके द्वारा दिए गए ज्ञान के छोटे से हिस्से को भी जीवन में उतार दे तो हमें सफल होने से कोई नही रोक सकता। एनसीसी अधिकारी प्रो. राजेश कुमार ने कहा स्वामी जी का जीवन राष्ट्रभक्ति, आध्यात्मिकता और कर्मठता के लिए सदैव प्रेरित करता है। उनका मानना था कि जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत भी उतनी ही शानदार होगी। स्वामी जी ने अपने ज्ञान, भाईचारा, अध्यात्म और देश प्रेम की पताका दुनियाभर में फहराई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. मंजली, एनएसएस के स्वयं सेवकों और एनसीसी केडेट्स ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो. डॉ. मंजू शर्मा, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. निधान, शिल्पा, प्रीति, परमजीत आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: सिखों के पुराने और गंभीर मामलों के समाधान को लेकर 15 जनवरी को होगी निसिंग में HSGPC की बैठक