आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

0
202
Panipat News/National Youth Day celebrated at Arya PG College
Panipat News/National Youth Day celebrated at Arya PG College
  • स्वामी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत: डॉ.जगदीश गुप्ता
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एनएसएस इकाई द्वारा “राष्ट्रीय युवा दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के संदेशों से अवगत करवाया गया, साथ ही अपने राष्ट्र और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ भी दिलवाई गई। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को महान महापुरुषों के पथ पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने अपने जीवन में लोगों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सच्चाई के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर प्रो. विवेक गुप्ता, डॉ. मनीषा डूडेजा, प्रो. सोनू दुल, प्रो. सीनू सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: सिखों के पुराने और गंभीर मामलों के समाधान को लेकर 15 जनवरी को होगी निसिंग में HSGPC की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook