एचआईवी जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाना आज के समय में बहुत बड़ी चुनौती
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में यूथ रैडक्रॉस के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस अभियान 12 से 26 जनवरी 2023 के अंतर्गत एचआईवी एड्स जनजागृति हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान का उदेश्य समाज में लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना है। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सर्वप्रथम हस्ताक्षर करके इस अभियान को आगे बढ़ाया और विधार्थियों को एचआईवी एड्स से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खून लेते और देते समय एचआईवी मुक्त होने की जांच अवश्य करवानी चाहिए। हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने परिजनों, परिचतों और निकट संबंधियों का खून ही उपयोग में ले।
शेविंग करवाते समय नए ब्लेड का उपयोग करना चाहिए
सैलूनों में शेविंग करवाते समय नए ब्लेड का उपयोग करना चाहिए। एचआईवी जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाना आज के समय में बहुत बड़ी चुनौती है। यूथ रेडक्रॉस की संयोजिका प्रो. सोनिया ने कहा कि एड्स का पुरा नाम “एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम” है। यह एक संक्रामक रोग है और जिस वायरस से यह पैदा होता है उसे ‘ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी वायरस’(एचआईवी) कहते हैं। इस अभियान में स्वयंसेवकों, शिक्षाविदों एवं विधार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उप प्राचार्य पीके नरूला, प्रो. सोनिया, डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. सुमित शर्मा, डॉ. सीमा, डॉ प्रवीन कुमार, प्रो. अंजली गुप्ता, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. अंशिका, प्रो. लीना आदि मौजूद रहे।