आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी महाविद्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत के निर्वाचन कमीशन के तहत उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा के निर्देशानुसार एनएसएस, एनसीसी, शारीरिक शिक्षा विभाग और संस्कारशाला क्लब की तरफ से नेशनल वोटर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार के द्वारा कॉलेज प्राचार्य, स्टाफ सदस्यों और अन्य विद्यार्थियों ने यह शपथ ली कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं के मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।
दबाव या लालच में ना आकर हमें अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए
कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हम सभी को किसी भी दबाव या लालच में ना आकर हमें अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए। एनएसएस अधिकारी डॉ. जोगेश ने कहा कि हम बिना किसी प्रलोभन के सदा सर्वदा अपने मताधिकार का प्रयोग प्रजातंत्र को सशक्त बनाने हेतु मतदान करते रहेंगे। मतदान करने से ही हमारे देश का भविष्य बनेगा और जैसा चाहेंगे वैसा प्रजातंत्र बनेगा। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने कहा कि हम बिना किसी प्रलोभन के सदा सर्वदा अपने मताधिकार का प्रयोग प्रजातंत्र को सशक्त बनाने हेतु मतदान करने से ही हमारे देश का भविष्य बनेगा और जैसा चाहेंगे वैसा प्रजातंत्र बनेगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य परमवीर धींगरा एवं युधिष्ठिर मिगलानी, प्राध्यापकगण प्रो. पवन कुमार नरूला, प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. मोहम्मद इशाक, डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. सुनित शर्मा, प्रो. अजयपाल, डॉ. विनय वाधवा, प्रो. ईरा गर्ग, प्रो. राजेश बाला, प्रो. रूहानी शर्मा, प्रो. निशा, प्रो. वनिता रहनी, प्रो. साक्षी मुंजाल, प्रो. रेखा शर्मा एवं प्रो. नीतू आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :जायलो गाड़ी की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची की मौत
ये भी पढ़ें : हकेवि की समकुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल