आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस जोर शोर से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने एनएसएस इकाई प्रमुख प्रो विवेक गुप्ता, डॉ मनीषा डुडेजा सहित समस्त स्वयंसेवकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य एनएसएस सेल व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार मनाया जाता है।
अधिकारों के साथ – साथ दायित्वों का भी निर्वाह करना चाहिए
कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ – साथ दायित्वों का भी निर्वाह करना चाहिए। जाति – पाति से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग राष्ट्र निर्माण की दिशा में अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय मतदाता शपथ भी दिलवाई गयी। एक मतदाता जगरूकता रैली का आयोजन भी किया गया जिसे प्रो विवेक गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली महाविद्यालय से शुरू होकर पानीपत जीटी रोड, लघु सचिवालय, बस स्टैंड इत्यादि से होते हुए महाविद्यालय पर समाप्त हुई। इस अवसर पर ओमप्रकाश, आशीष गुप्ता, सुमेर, मदन सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :जायलो गाड़ी की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची की मौत
ये भी पढ़ें : हकेवि की समकुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल