आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

0
347
Panipat News/National Unity Day celebrated in Arya PG College
Panipat News/National Unity Day celebrated in Arya PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में एकता शपथ व ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एनएसएस अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ मनीषा डुडेजा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एकता के सूत्र में पिरोया व सभी को हमेशा एकता व भाईचारे से रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में भाईचारे व एकता की भावना बढ़ती है। उ

हमें महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए

उन्होंने आह्वान किया कि हमें महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। रन फॉर यूनिटी में एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रो.विवेक गुप्ता ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर कॉलेज से रवाना किया। रन फॉर यूनिटी महाविद्यालय से शुरू होकर जीटी रोड, लघु सचिवालय के साथ-साथ मेन बाजार से होते हुए महाविद्यालय पहुंची। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों द्वारा एकता शपथ भी ली गई। प्रो. विवेक गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हमें सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रो.सोनू ढुल, प्रो. पूजा गोयल, प्रो. अंजलि गुप्ता, सुमेर, विनोद, विभीषण सहित अन्य मौजूद रहे।