आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिस तरह से कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगिता होती है, ठीक वैसी ही कौन बनेगा एन्टरप्रन्योर प्रतियोगिता हुई। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। स्टार्टअप की बड़ी कंपनियां कौन सी है, कंपनियां कैसे ऊंचाई पर पहुंची इसके बारे में बताया गया। दरअसल, पाइट कॉलेज में नेशनल स्टार्टअप डे मनाया गया। कनेक्टिंग ग्रीन फाउंडेशन की निदेशक डॉ. सिम्मी मिश्रा मुख्य अतिथि रहीं।
रोजगार की जगह स्वरोजगार के बारे में सोचना चाहिए
डॉ.सिम्मी पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डॉ.सिम्मी मिश्रा, स्टार्टअप सेल की हेड डॉ.शक्ति अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ.सिम्मी मिश्रा ने कहा कि हमें रोजगार की जगह स्वरोजगार के बारे में सोचना चाहिए। इससे हम न केवल खुद आर्थिक रूप से सुदृढ़ होते हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार देते हैं। स्टार्टअप कंपनियों की वजह से भारत में लाखों लोगों को काम मिला है। डॉ.शक्ति अरोड़ा ने कहा कि मीशो, बोट जैसी कंपनियों का उदाहरण देकर बताया कि सकारात्मक सोच हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।
भारत में आगे बढ़ने के अपार अवसर
बोर्ड सदस्य शुभम तायल ने कहा कि भारत में आगे बढ़ने के अपार अवसर हैं। स्टार्टअप कंपनियों को मदद दी जा रही है। पाइट में स्टार्टअप के लिए अवसर मुहैया कराए जाते हैं। अगर आपके पास अच्छा आइडिया है तो यहां पर काम कर सकते हैं। इस अवसर पर डीन डॉ.जेएस सैनी, एप्लाइड साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ.विनय खत्री, डॉ.बीके वर्मा, डॉ.देवेंद्र प्रसाद, डॉ.दिनेश वर्मा, राजीव गुलाटी, डॉ.रोहित गर्ग, डॉ.दीपक प्रभाकर भागवत, डॉ.डेजी अरोड़ा, प्रवीन गोयल मौजूद रहे। तरुण मिगलानी ने मंच संचालन किया।
ये भी पढ़ें : बीपीएल परिवारों को रोजगार के लिए निगम की ओर से दिया जाता है ऋण : डॉ. जयकृष्ण आभीर
ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित