National Service Scheme Haryana द्वारा आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

0
176
Panipat News/National Service Scheme Haryana
Panipat News/National Service Scheme Haryana
Aaj Samaj (आज समाज),National Service Scheme Haryana,पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, हरियाणा द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। यह प्रशस्ति पत्र विद्यालय को एक सप्ताह का राष्ट्रीय सेवा योजना का कैंप लगवाने के लिए दिया गया। इस मौक़े पर सुनील मलिक जिला शिक्षा सेवा योजना कोऑर्डिनेटर, अजेंद्र कुंडू जिला प्रधान हसला और डॉक्टर रामकुमार गर्ग मौजूद रहे। विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस और विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी दिनेश शर्मा को यह प्रशस्ति पत्र सौंपा गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना की टुकड़ी हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे 

राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज में बढ़ती बुराइयों के प्रति जागरूक करना होता है। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की टुकड़ी हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहती है। कोरोना काल में भी शहर में जगह जगह जाकर मास्क बांटने का कार्य किया था। प्राचार्य मनीष घनगस ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रशस्ति पत्र विद्यालय को नहीं अपितु उन विद्यार्थियों के जज्बे को मिला है, जो इस आयु में पढ़ाई के साथ साथ समाज के एक ज़िम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभा रहे हैं। ये बच्चे 15 अगस्त, 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर अलग अलग सांस्कृतिक कार्यों में भी हिस्सा लेते हैं। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन सब बच्चों को तैयार करके समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह पूर्ण रूप से कर रहा है। कोऑर्डिनेटर सुनील मलिक और अजेंद्र कुंडू ने भी विद्यालय के बच्चों के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिवर में किए गए कार्यों को सराहा और विद्यालय द्वारा दिए गए, सहयोग पर सभी सदस्य और स्कूल प्रबंधक समिति, प्राचार्य मनीष घनघस का धन्यवाद किया।