आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक समिति प्रबंधक राजेंद्र जागलान रहे। विशिष्ट अतिथि समिति के कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक और समाजसेवी कुलदीप कुमार एडवोकेट रहे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या रेखा शर्मा ने की और उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने सभी का स्वागत किया। उप प्रधान ओम दत्त आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक प्रार्थना से और समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

भारत ऋषि-मुनियों, वैज्ञानिकों और विषय विशेषज्ञों की जन्म व कर्मभूमि

इस अवसर पर गत 2 वर्षों के दौरान इस विद्यालय के मेडिकल साइंस के छात्रों का एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश हुआ है, उन्हें भी सम्मानित किया गया, जिनमें शिवसागर, सविनय, यूनिक मलिक, अमन मलिक, स्नेहा खसबर, राहुल भल्ला शामिल है।  इसके अलावा मेरिट प्राप्त भारती, दृष्टि, स्नेहा, आस्था, महक, आर्यन, जतिन, उज्जवल, अरमान, विशाल, दीपांशु को भी सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक राजेंद्र जागलान ने कहा कि भारत प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों वैज्ञानिकों और विषय विशेषज्ञों की जन्म व कर्मभूमि रहा है और कुरुक्षेत्र में हुए युद्ध के दौरान भारतीय विज्ञान के चमत्कार सारे विश्व में देखे हैं।

निराश्रित बच्चों को फीस में भी पर्याप्त छूट प्रदान की जाएगी

भारत के तमिलनाडु के महान विद्वान डॉक्टर सीवी रमन को आज ही के दिन 1930 में विज्ञान में नोबेल पुरस्कार मिला था। यह भारत के लिए विशेष उपलब्धि थी। इसी के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आर्य बाल भारती के जो छात्र 2023 की परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं में मेरिट प्राप्त करेंगे उन्हें स्कूल प्रबंधक समिति की ओर से अच्छा इनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा। हरियाणा टॉपर 11000 का और जिला टॉपर को 5100 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा इस विद्यालय में प्रवेश लेने वाले निराश्रित और विधवाओं के बच्चों को फीस में भी पर्याप्त छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जो छात्र विषय विशेष में मेरिट हासिल करेंगे, उस विषय के अध्यापक को भी प्रबंधक समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें –नगर निगम बना जनता के लिए नरक निगम : बतरा

यह भी पढ़ें –जीवन जीने का अंदाज बदल देगा 5जी – आकाश अंबानी

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook