सैन भगत सेवा समिति युवा द्वारा राष्ट्रीय सैन सम्मान समारोह आयोजित

0
432
Panipat News/National San Samman Ceremony organized by Sain Bhagat Seva Samiti Yuva
Panipat News/National San Samman Ceremony organized by Sain Bhagat Seva Samiti Yuva
  • सैनाचार्य स्वामी नरेशानंद महाराज की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सैन भगत सेवा समिति युवा द्वारा आज पानीपत में राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि शहरी विधायक प्रमोद विज और ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनाचार्य स्वामी नरेशानंद जी महाराज ने की। कार्यक्रम में देशभर के 17 राज्यों को 90 विधानसभा से पहुंचे समितियों/संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेते हुए जीवन में आगे बढ़े

इसके साथ ही सेन समाज के पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति एवं जिला परिषद सदस्यों सहित खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। सांसद संजय भाटिया ने कहां कि संत किसी एक समाज के नहीं अपितु समस्त समाज के होते हैं। सैन भगत जी महाराज ने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है इसलिए युवा वर्ग को चाहिए कि वह उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेते हुए जीवन में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि देश के सभी संतो की जयंती प्रदेश स्तर पर बनाई जाए। समाज के लोगो द्वारा कुछ मांगे रखी गई है वह मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें पूरा कराने का प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री के समक्ष मांगों को रखेंगे

कार्यक्रम में पहुंचे शहरी विधायक प्रमोद विज एवं ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि सेन समाज द्वारा जो भी मांगे रखी गई है वह पुरजोर तरीके से मुख्यमंत्री के समक्ष उनकी मांगों को रखेंगे। वहीं सेनाचार्य नरेशानंद महाराज ने कहा कि सेन भगत सेवा समिति युवा द्वारा देशभर से आए 17 राज्यों और 90 विधानसभाओं के प्रतिनिधियों और सेन समाज के चुने हुए पंच, सरपंच व सदस्यों सहित खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों  को सम्मानित किया गया है। यह एक सराहनीय प्रयास है।

ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रों द्वारा उत्पीड़ित करने वाले मामले में गठित की गई जांच कमेटी

ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत

ये भी पढ़ें :  साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Connect With Us: Twitter Facebook