Aaj Samaj (आज समाज),National President of Anti Terrorist Front India Viresh Shandilya, पानीपत : भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या से सरयू नदी पर संतों की मौजूदगी में महाआरती के बाद गठित विश्व हिंदू तख्त प्रमुख एवं एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अगर हिन्दू घटा तो देश बटा और सनातन सर्वोपरि था और रहेगा। वीरेश शांडिल्य का पानीपत आगमन पर मदन भारद्वाज, विकास ग्रोवर, राजू बठला,नवीन मनचंदा, सुरेन्द्र मक्कड़, हरीश परूथी, अनिल बजाज, कपिल गिरधर, विशाल, राजू, जश्न बजाज, राज कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने स्वागत किया। मदन भारद्वाज ने वीरेश शांडिल्य को विश्व हिंदू तख्त प्रमुख बनने पर भगवान शिव का त्रिशूल व पगड़ी व दोशाला देकर सम्मानित किया।

  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य बोले: हिन्दू घटा देश बटा, सनातन सर्वोपरि था और रहेगा

विश्व हिन्दू तख्त का टोल फ्री नंबर जारी कर दिया जाएगा

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि दिसम्बर 2023 तक हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सहित दिल्ली में एक लाख सनातनी को सक्रिय सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी और जल्द ही विश्व हिन्दू तख्त का टोल फ्री नंबर जारी कर दिया जाएगा, किसी भी सनातनी को कोई परेशानी दिक्कत होगी तो विश्व हिन्दू तख्त उसकी हर तरह से मदद करेगा। शांडिल्य ने कहा कि हिन्दू धर्म व सनातन धर्म व सनातन संस्कृति को बचाने के लिए मोदी,योगी, व अमित शाह के साथ देश के 100 करोड़ लोगों को जन आंदोलन तैयार करना होगा और घर घर जाकर हिन्दू समाज को संगठित विश्व हिन्दू तख्त करेगा और वीरेश शांडिल्य ने लव जिहादियों को कहा कि उनका विश्व हिन्दू तख्त ऐसे लोगों के खिलाफ बाल ठाकरे की तरह काम करेंगे और जरूरत पड़ी हथियार उठाएंगे लेकिन सनातन धर्म को विश्व में मजबूत करेंगे।

सनातन से पुराना विश्व में कोई धर्म व प्रथा नही

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि संत समाज को अब हरिद्वार या प्रयागराज बैठ कर नही देश मे हिन्दू समाज को जगाने के लिए राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन छेड़ने होंगे जिसका आयोजन विश्व हिन्दू तख्त करेगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का गठन हजारों साल पहले आदि गुरु शंकराचार्य ने किया। सनातन से पुराना विश्व में कोई धर्म व प्रथा नही है और हिंदुओं को सनातनियों की रक्षा व सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हथियार उठाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में कुरीतियाँ फैलाने की साजिश हो रही इसलिए हिंदुओं को हफ्ते में एक दिन अपने इष्ट देवताओं की मंदिर जाकर पूजा करनी चाहिए। मंदिरों में हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा व आरती पढ़नी चाहिए। मंदिर में घंटिया-शंख बजाने चाहिए। शांडिल्य ने देश मे लाखो मंदिर हैं एक मंदिर में 100 लोग भी जाएं तो लाखों मंदिरों में करोड़ो लोग पूजा पाठ करेंगे इससे सनातन संस्कृति मजबूत होगी और हिन्दू धर्म को कमजोर करने वालों में डर पैदा होगा।

बच्चों को बचपन से संस्कृत सिखाएं

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो मुसलमान अपने नाम हिन्दू धर्म के रख हिंदुओं की बेटियों को अपने चंगुल में लेकर हिन्दू लड़कियों को मुसलमान बनाने की साजिशें बंद हो ऐसे मुसलमान अगर बाज न आये तो विश्व हिन्दू तख्त बड़े फैसले लेगा उसके लिए मुसलमान समाज दिक्कत में आ जायेगा जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी। साथ ही शांडिल्य ने आह्वान किया कि बच्चों को मंदिर में जाने के फायदे बताएं और बच्चों की बचपन से संस्कृत सिखाएं। माता पिता व बुजुर्गों की सेवा करने की शिक्षा दें। उन्होंने कहा जैसा खाओ अन्न-वैसा बने मन। साथ ही शांडिल्य ने कहा कि उनका विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया आतंकवाद ,खालिस्तान मुहिम के साथ सनातन मजबूती को लेकर उत्तर भारत के दौरे करेंगे व मोदी, योगी, शाह से मुलाकात कर दिल्ली में विशाल सनातन रक्षा सभा करेंगे।