आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा राष्ट्र स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय”भारत के राष्ट्रीय प्रतीक” था जिसमें विभिन्न शहरों से छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 50 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की रचनात्मक क्रियाओं में भाग लेना आवश्यक है तथा हमारा महाविद्यालय समय-समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन करवाता रहता है। प्रतिभागियों ने विभिन्न राष्ट्रीय प्रतीक बनाकर अपनी छिपी हुई प्रतिभा को प्रस्तुत किया।
विजेताओं को प्रमाण पत्र और नगद इनाम देकर सम्मानित किया
अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. पीके नरूला ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को नए आयाम प्रदान करती हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती है। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- आर्य कन्या महाविद्यालय, अंबाला से आरजू ने प्रथम स्थान, आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय से मानसी ने द्वितीय स्थान और आर्य पीजी कॉलेज से केशव जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन प्रो. सुखजिंदर सिंह और प्रो.लीना आर्या ने किया। निर्णायक की भूमिका प्रो.रेखा शर्मा ने निभाई। विजेताओं को प्रमाण पत्र और नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें : विधायक लीलाराम ने वाल्मीकि चौपाल के लिए दी 6 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा
ये भी पढ़ें : एक उत्सव मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान परिवार के लिए सम्मान समारोह आयोजित
ये भी पढ़ें : प्रजापति समाज की बेटी बनी मैडिकल आफिसर