आईबी पीजी कॉलेज में कंप्यूटर विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन स्लोगन स्पीकिंग प्रतियोगिता आयोजित

0
350
Panipat News/National level online slogan speaking competition organized by computer department in IB PG college
Panipat News/National level online slogan speaking competition organized by computer department in IB PG college
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में कंप्यूटर विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन स्लोगन स्पीकिंग प्रतियोगिता करवाई गई, जिसका थीम था “15 अगस्त देश भक्ति”। इस प्रतियोगिता का संचालन प्रोफेसर नीतू मनोचा द्वारा किया गया। इसमें विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनु, दयानंद महिला महाविद्यालय, कुरूक्षेत्र, द्वितीय स्थान भारत, आईबी पीजी कॉलेज पानीपत और तृतीय स्थान अमन, एल एस कॉलेज, बिहार ने प्राप्त किया।

 

 

Panipat News/National level online slogan speaking competition organized by computer department in IB PG college
Panipat News/National level online slogan speaking competition organized by computer department in IB PG college

प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए

कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने इन विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, ऐसी प्रतियोगिताएं उनमें छिपी हुई प्रतिभा को जागरूक करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज का युवा देशभक्ति का महत्व नहीं समझता जो उन्हें समझाना जरूरी है। कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम कुमार ने कहा कि देश भक्ति राष्ट्र के विकास की दिशा में काम करना और निस्वार्थ भाव से उसकी सेवा करना है। देशभक्ति से लोगों में एक साथ काम करने की भावना जागरूक होती है।

ये भी पढ़ें : सत्य साई प्ले वे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया