Aaj Samaj (आज समाज),World Earth Day, पानीपत : आई.बी. महाविद्यालय के जीव विज्ञान परिषद और इको क्लब ने संयुक्त रूप से आज “विश्व पृथ्वी दिवस” के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया। वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने इस अति महत्त्वपूर्ण दिवस को राष्ट्र स्तरीय फोटोग्राफी और पोस्टर प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन करवा कर मनाया। उल्लेखनीय है कि विश्व पृथ्वी दिवस हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाता है। इस को मनाने का उद्देश्य प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए और मानव समाज में इस दिवस के प्रति जागरुकता फैलाना है।
नई चुनौतियों के बीच प्रकृति और पृथ्वी को बचाने की जरूरत
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि समय के साथ नई चुनौतियों के बीच प्रकृति और पृथ्वी को बचाने की जरूरत और गहरी होती जा रही है। सभी को यह महसूस करना चाहिए कि प्रकृति के संतुलन को बिगाड़ने से कितनी हानि हो सकती है। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. निधान सिंह ने कहा कि हमारी पृथ्वी को किन कारणों से नुकसान पहुंच रहा है, और इन क्षतियों को कैसे कम किया जा सकता है, इसको जानने के लिए जागरुकता जरूरी है। युवा छात्र वर्ग इस बड़े कार्य के ध्वजवाहक हो सकता है। इसी मकसद से विभाग इस तरह के चेतना कार्यक्रम करवाता रहता है, और विद्यार्थी ऐसे कार्यक्रमों से सीखते भी हैं।
कार्यक्रम में कई राज्यों से आकर्षक प्रविष्टियां प्राप्त हुई
इको क्लब के प्रभारी प्रो. पवन कुमार ने कहा कि विकास की दौड़ में पर्यावरण के सुरक्षा की जिम्मेदारी कहीं धुंधला रही है, इसे याद रखने के लिए पृथ्वी दिवस की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है। संयोजिका रजनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई राज्यों से आकर्षक प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जिनका मूल्यांकन करने के बाद विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में प्रो अंजलि गुप्ता ,प्रो. अंजूश्री, प्रो. भावना और प्रो. शिवानी ने अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई। प्रो. पवन कुमार, प्रो. अश्वनी गुप्ता और प्रो.अंजूश्री ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के परिणाम इस तरह रहे
पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान रिया बगई, दीनबंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल ने दूसरा स्थान दीपिका, आई.बी .महाविद्यालय, पानीपत से और तीसरा स्थान काजोल तुरान, पंडित चिरंजी लाल शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज, करनाल से रही। फोटोग्राफी में प्रथम स्थान रोहित जोशी, दूसरा स्थान छावी ने और तीसरा स्थान मानसी और निधि ने हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागी आई.बी महाविद्यालय पानीपत से रहे।