आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन आर्टिकल राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “सार्वजनिक स्वास्थ्य और आर्थिक विकास” था। प्रतियोगिता में विभिन्न शहरों के 80 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने आर्टिकल के माध्यम से बताया कि मनुष्य का असली धन स्वास्थ्य ही है। स्वस्थ मनुष्य ही देश की प्रगति में सहायक हो सकता है। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने किया।
पूर्ण उत्साह से ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को बिना हार जीत की भावना के पूर्ण उत्साह से ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त हो। यह भी बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं शिक्षण अधिगम प्रक्रियाओं को रोचक एवं प्रभावी बनाती है। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- प्रथम स्थान हिंदू गर्ल्स कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मानसी, द्वितीय स्थान कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमएससी गणित द्वितीय वर्ष की छात्रा विदुषी और तृतीय स्थान आईबी पीजी कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष के छात्र सुमित ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता का संचालन प्रो. सुखजिंदर और प्रो. लीना आर्य ने किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।