आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानन्द युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद जैसे महान पुरुष के आदर्शों एवं विचारों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। स्वामीजी के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। कॉलेज उप-प्राचार्य डॉ. मो. ईशाक ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा स्वामीजी का जीवन राष्ट्रभक्ति आध्यात्मिकता और कर्मठता के लिए सदैव प्रेरित करता है। स्वामी विवेकानंद युवा प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. सुनीता ढांडा ने कहा कि स्वामीजी ने अपने तेजस्वी वाणी के जरिए पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का डंका बजाने के साथ ही धर्म के लोगों की सेवा और सामाजिक परिवर्तन से जोड़ दिया।
विभिन्न राज्यों के 30 प्रतिभागियों ने लिया भाग
प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा इत्यादि से 30 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. पूजा मलिक, प्रो. रीतू, प्रो. सुमन मलिक ने निष्पक्षता एवं तटस्था से वहन की। मंच का संचालन प्रो. रेखा शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता की सफलता में कमेटी के सदस्य प्रो. पूजा मलिक, प्रो. रीतू, प्रो. सुमन मलिक, प्रो. विनय भारती एवं रेखा शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुनित शर्मा, प्रो. सोनिया, डॉ. विक्रम कुमार, प्रो. अजय पाल सिंह, डॉ. निधि, डॉ. जोगेश, प्रो. माधवी, डॉ. चेतना नरूला. डॉ. अंजलि इत्यादि उपस्थित रहे।
इस प्रकार रहे प्रतियोगिता के परिणाम
1. प्रथम स्थान : वंश, पंजाब व विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
2. द्वितीय स्थान : रितिका, डीबीजी कॉलेज, पानीपत एवं शंकर, आईबी पीजी कॉलेज, पानीपत
3. तृतीय स्थान पर: रचना, आईबी पीजी कॉलेज, पानीपत एवं अंशु खर्ब, बीपीआर कॉलेज नारा, पानीपत
4. सांत्वना पुरस्कार : शालू, आईजीएमएमवी कैथल