पानीपत। जिला खादय एवं आपूर्ति विभाग के तहत जिलाभर में स्थापित सभी 508 राशन डिपुओ पर तिरंगा उपलब्ध होगा। जिला खाद्य और आपूर्ति नियंत्रक जीतेश गोयल ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के हर डिपो पर तिरंगा झण्डा मिलेगा। इस अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा का संदेश देते हुए विभाग की एक बैठक रखी गई। बैठक में जीतेश गोयल ने विभाग के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि तिरंगा उत्सव हेतु जिले के हर डिपो पर आज ही तिरंगे झंडे पहुंचाना सुनिश्चित करें।
वितरण दौरान राष्ट्र ध्वज की गरिमा का भी ध्यान रखा जाए
उन्होंने विभाग के सभी निरीक्षकों व उप निरीक्षकों को हिदायत देते हुए कहा कि वे अपने अधीनस्थ डिपो धारकों को जरूरी हिदायत दे कि राष्ट्र ध्वज का जल्द से जल्द उपभोक्ताओं व अन्य आमजन में वितरण करवाएं और इस दौरान राष्ट्र ध्वज की गरिमा का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने आम जनता से भी आह्वान करते हुए कहा कि सभी अपने सबंधित डिपो से राष्ट्र ध्वज लेकर अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाकर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले राष्ट्रीय उत्सव में अवश्य भागीदारी निभाएं।