- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा अभियान राष्ट्रभक्ति से जुड़ा
- आमजन को लेना चाहिए इसमें भाग: डीसी सुशील सारवान
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत । डीसी सुशील सारवान ने मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से हर घर तिरंगा अभियान से संबंधित बैठक में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के डिजाईनर पिंगली वैकेया को जन्म दिवस पर याद करते हुए कहा कि इस महान शख्शियत को भारत का गौरव बताया और कहा कि आज ऐसी महान शख्शियत पिंगली वैकेया का जन्म दिवस है जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की कल्पना की थी।
इस मुहिम से युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होगी
उन्होंने कहा कि देश की आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराने के लिए असंख्य वीर शहीदों ने अपने प्राणों की बाजी लगाई है। भारत सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने की जो मुहिम चलाई है, वह अपने आप में राष्ट्रभक्ति की एक अनूठी मिसाल है। नि:संदेह इस मुहिम से युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होगी। सरकार द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार सभी अधिकारी निर्देशों की पालना करें और इस अभियान को आगे बढ़ाएं।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत