National Fertilizers Limited : एनएफएल ने कमाया अब तक का सर्वाधिक 609.77 करोड़ रुपए का लाभ

0
165
Panipat News/National Fertilizers Limited
Panipat News/National Fertilizers Limited
Aaj Samaj (आज समाज),National Fertilizers Limited, पानीपत : नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान उत्पादन, बिक्री, टर्नओवर और लाभ के नए रिकॉर्ड स्थापित करके अपना सर्वश्रेष्ठ परिचालन प्रदर्शन हासिल किया है। 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के परिणामों को बोर्ड द्वारा 29 मई,2023 को अपनी बैठक में अनुमोदित किया गया। कंपनी ने 2022-23 के दौरान 609.77 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) दर्ज किया है, जो कि पिछले वर्ष 144.82 करोड़ था। इस अवधि के दौरान कर पश्चात लाभ भी 456.10 करोड़ रुपये के नए स्तर पर पहुंच गया जो कि पिछले वर्ष 108.20 करोड़ रुपए था। कंपनी का संचालन से राजस्व भी वर्ष 2022- 23 के दौरान लगभग दोगुना हो गया है।

अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की

इस अवधि के दौरान राजस्व 29,616.52 करोड़ रु. तक पहुंच गया जोकि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 15,857.09 करोड़ रुपए था। इस अवधि के दौरान कंपनी के संयंत्रों ने 122 प्रतिशत की क्षमता का उपयोग दर्ज करते हुए 39.35 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन किया, जो अब तक का सर्वाधिक है। कंपनी ने अपने औद्योगिक उत्पादों के उत्पादन और बिक्री में भी नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। कंपनी ने 2022-23 में 66.72 लाख मीट्रिक टन से अधिक की कुल उर्वरक बिक्री हासिल की, जो कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा बिक्री प्रदर्शन है। इसमें अब तक की सर्वाधिक 53.70लाख मीट्रिक टन यूरिया की बिक्री भी शामिल है। पोटाश एवं फास्फेट उर्वरकों की बिक्री के मामले में पहली बार एनएफएल ने 10 लाख मीट्रिक टन का आंकड़ा पार किया है। कंपनी के  एग्रोकेमिकल सेगमेंट की बिक्री भी इस दौरान 89 करोड़ रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई है। औद्योगिक उत्पादों के मोर्चे पर, कंपनी ने 39 प्रतिशत बढ़त के साथ 974 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : Motor Vehicles Act: सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी

यह भी पढ़ें : Indian Space Research Organization: मलेरकोटला का 10वीं कक्षा का छात्र गौतम युवा वैज्ञानिक चयनित।

Connect With Us: Twitter Facebook