Aaj Samaj (आज समाज),National Child Award,पानीपत : जिला उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आगामी 31 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। इनमें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी खेल कूद सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक, पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 जुलाई को 18 वर्ष तक की हो गई है को वर्ष 2024 के जनवरी माह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। अवार्ड की घोषणा 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है। इसके लिए 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपये एवं एक मेडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इन पुरस्कारों से जुड़ी जानकारी के लिए अवाड्र्ïसडॉटजीओवीडॉटइन पर देख सकते हैं।