Aaj Samaj (आज समाज),National Arms Wrestling Championship,पानीपत:जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में गत दिनों आयोजित हुई नेशनल आर्म्स रेसलिंग चैंपियनशिप में महिला के 80 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी महिला सिपाही मोहिनी को पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि मोहिनी युवाओं के लिए खासकर लड़कियों के लिए रोल मॉडल है। जिसने परिवार, नौकरी के साथ साथ अपने गेम पर भी ध्यान देकर लगन व कड़ी मेहनत से मुकाम हासिल किया हैं। अन्य युवा भी इससे सीख लेते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी लगन व मेहनत से कार्य करते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा की आज समाज में महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करते हुए सफलताएं हासिल कर रही हैं।
- सिपाही मोहिनी को पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने किया सम्मानित
महिला सिपाही मोहिनी जिला पानीपत में तैनात है
महिला सिपाही मोहिनी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 22 से 26 मई तक आयोजित हुई 45वी नेशनल आर्म्स रेसलिंग चैंपियनशिप में महिला के 80 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। मोहिनी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश, जिला व हरियाणा पुलिस का नाम रोशन किया हैं। इससे पहले भी मोहिनी ने वर्ष 2022 में महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित हुए ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में महिला आर्म्स रेसलिंग के 80 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल व रेसलिग के 72 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल व यूपी के गोंडा में आयोजित हुए नेशन ओपन ग्रेपलिंग गेम्स में 71 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल व वर्ष 2019 में चाइना में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस गेम्स में सिल्वर व राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुई ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। मोहिनी वर्ष 2016 में हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर भर्ती हुई थी। महिला सिपाही मोहिनी जिला पानीपत में तैनात है और वर्तमान में मधुबन काम्पलेक्स सीएसओ में कुश्ती का अभ्यास कर रही है।
यह भी पढ़ें : Lemon Benefits: नींबू का उपयोग शरीर के लिए कई तरह से है फायदेमंद, जानिए इसके कुछ औषधीय गुण