Panipat News : नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने सृष्टि होम में घुमंतू बालिकाओं के साथ मनाया राष्ट्रीय बालिक दिवस

0
90
Nari Tu Narayani Utthan Samiti celebrated National Girl Child Day with nomadic girls at Srishti Home

(Panipat News) पानीपत। शुक्रवार को नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने राष्ट्रीय बालिक दिवस सृष्टि होम में लगातार पढ़ने जा रही घुमंतू बालिकाओं के साथ केक काट कर मनाया। नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अभिभावकों से आग्रह किया कि वह बेटियों की प्रतिभा को निखारने का अवसर दें, उन्हें प्रोत्साहित करें, शिक्षा द्वारा उनका सशक्तिकरण करें और परिवार के स्तर पर ही उनके प्रति भेदभाव को समाप्त करें। बेटियों को बचपन से ही अवसर की समानता, देखभाल और स्वास्थ्य के प्रति भेदभाव का सामना करना पड़ता है। बालिकाओं के प्रति हो रहे इस भेदभाव को दूर करने के लिए हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लड़कियों के अधिकारों और उनके लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ माहौल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करना है। देश के कई हिस्सों में आज भी लड़कियों के प्रति भेदभाव होता है जिसके कारण लिंगानुपात बिगड़ गया था। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को की गई थी। इस अभियान का उद्देश्य भी बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करना ही है ताकि समाज में बेटियों को एक उचित स्थान तथा सम्मान मिल सके। इस अवसर पर समिति की सदस्य सुरिंदर कौर, भावना ओर पूनम उपस्थित रही।

Chandigarh News : अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर पीयू के सीडीओई में विशेष व्याख्यान आयोजित