नारी कल्याण समिति की बैठक आयोजित 

0
350
Panipat News/Nari Kalyan Samiti meeting held
Panipat News/Nari Kalyan Samiti meeting held
Aaj Samaj, (आज समाज)Yakult Danone Private Limited Sonipat, पानीपत : बहुत सी खूबसूरत चीजें देखी या छुईं नहीं जा सकतीं। उन्हें दिल से महसूस किया जाता है। आप सब ने नारी कल्याण समिति के लिए जो किया है, उस का शब्दों का रूप देना अत्यंत मुश्किल है। नारी कल्याण समिति मेरा परिवार है और परिवार की जगह कोई नहीं ले सकता। समिति की सदस्याओं ने मेरे अच्छे-बुरे समय में बहुत साथ दिया है। यह सच ही कहा गया है कि
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..! ये शब्द आज नारी कल्याण समिति की प्रधान कंचन सागर ने समिति की मीटिंग के दौरान सदस्याओं को संबोधित करते हुए कहे।

कंचन सागर के सेवा कार्यों की प्रशंसा की

माधवी वर्मा ने अपने वैवाहिक जीवन की वर्षगांठ और रश्मि अखोरी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में समिति की सभी सदस्याओं को एक पार्टी का आयोजन किया, जिसे मीटिंग का रूप दे दिया गया। मंच संचालन सचिव ज्योतिका सक्सेना ने किया। उन्होंने समिति के पच्चीस वर्षों के सेवा कार्यों के बारे में सब को अवगत कराया। रश्मि अखौरी ने समिति की सदस्याओं को व्यस्त रखने के लिए गेम खिलाई। माधवी वर्मा, ज्योति रहेजा और नीलम नागपाल ने कंचन सागर के सेवा कार्यों की प्रशंसा की। सरोज आहुजा ने एक गीत सुनाया। सुमन सिंगला, सरोज आहुजा, ज्योतिका सक्सेना राज
नन्दा, योजना रोहिला, नीतू छाबड़ा ने मीटिंग की सारी तैयारियों में भरपूर सहयोग दिया और माधवी वर्मा तथा रश्मि अखौरी को समिति की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर ज्योत्सना गर्ग, कृष्णा अरोड़ा,कंवल सोईं, संगीता अरोड़ा, सुनीता गुलाटी, बिमला गुप्ता, रवि मल्होत्रा, नीलम मेहता, रश्मि सैनी, निशा गर्ग, प्रेम सेतिया आदि मौजूद रहे।