नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
296
Panipat News/Narcotics Restricted Injection Supplies accused arrested
Panipat News/Narcotics Restricted Injection Supplies accused arrested

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत: पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई करने वाले आरोपी को बीती देर साय गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अजयपाल पुत्र नरेंद्र निवासी जौंधन कला हाल किरायेदार सेक्टर 18 पानीपत के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने गत 23 मार्च को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए काबड़ी रोड पर घर के पास से अर्जुन नगर निवासी आरोपी अजय पुत्र अनुप को 25 बुप्रेनॉफिन नशीले प्रतिबंधित इंजेशन सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने उक्त नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन अजयपाल पुत्र नरेंद्र निवासी जौंधन कला हाल किरायेदार सेक्टर 18 पानीपत से 60 रूपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से खरीद कर लाने बारे स्वीकारा था। थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी अजय को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी अजयपाल की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल कर छुपकर रह रहा था

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी अजयपाल को पकड़ने के लिए पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल कर छुपकर रह रहा था। सोमवार देर सायं एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को आरोपी अजयपाल के सिवाह अड्डे के नजदीक घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने अजय को नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई करने बारे स्वीकारा।

 

शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अजयपाल ने बताया कि वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में 3/4 महिने पहले दिल्ली शाहबाद से एक अज्ञात युवक से कम कीमत पर नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन खरीदकर लाया था। 2 महिने पहले उसने 60 रूपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से अजय को 50 इंजेक्शन बेच थे। इंजेक्शन बेचकर हासिल किये पैसे उसने खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करने के बाद आरोपी अजयपाल को आज न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

 

 

यह भी पढ़ें : नशा विरोध में जागरूकता लाने को लेकर बरनाला में निकाली गई साइकिल रैली

यह भी पढ़ें : समलैगिंक विवाह मामला: मध्यप्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने भी दाखिल की अर्जी, मंगलवार को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा

Connect With Us: Twitter Facebook