Aaj Samaj (आज समाज),Narcotics Restricted Injection Supplies, पानीपत:
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई करने वाले आरोपी को शनिवार सायं यूपी से गिरफ्तार किया। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने थाना समालखा क्षेत्र में गत 21 मई को चुलकाना रोड किवाना मोड़ पर नाकाबंदी कर बाइक सवार आरोपी विनोद पुत्र श्रीचंद निवासी चुलकाना को 100 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार किया था। अरोपी के कब्जे से 50 बुप्रेनॉफिन व 50 एविल नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए थे।
शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में कम कीमत पर खरीदकर लाया इंजेक्शन
पूछताछ में आरोपी ने उक्त नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में यूपी के कैराना निवासी आस मोहम्मद से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी विनोद को माननीय न्यायालय से एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर 22 मई को आरोपी की निशानदेही पर दबिश देते हुए आरोपी आस मोहम्मद को यूपी के कैराना से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी आस मोहम्मद ने उक्त नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन यूपी के बुढ़ाना में अकिल नाम के युवक से खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था।
आरोपी अकिल को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि दोनों आरोपियों की रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस टीम ने आरोपियों न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी अकिल की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने शनिवार को यूपी के बुढाना में आरोपी के संभावित ठिकाने पर दबिश देकर मेडिकल स्टोर से आरोपी अकिल को काबू करने में कामयाबी हासिल की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन आरोपी आस मोहम्मद को बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी अकिल यूपी के बुढ़ाना में लाइफ मेडिकल स्टोर पर काम करता है। गहनता से पूछताछ करने व नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई करने में गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी अकिल को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।