पानीपत। वीरवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने एमए अर्थशास्त्र के दूसरे व चौथे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज की 8 छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान बनाया। छात्रा नैंशी बजाज ने पूरे कुवि में पहला हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने अपने संदेश में सभी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आर्य कॉलेज की छात्राएं हर क्षेत्र में आर्य कॉलेज का नाम रोशन कर रही हैं, हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है।

टॉप टेन की सूची में आर्य कॉलेज के 5 छात्राओं के साथ कुल 8 छात्राओं ने बनाया मेरिट सूची में स्थान

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एमए अर्थशास्त्र के चौथे सेमेस्टर में छात्रा नैंशी बजाज ने 1584 अंक लेकर सूची में पहला स्थान, छात्रा श्रुति ने 1577 अंक लेकर दूसरा स्थान, छात्रा खुशबू ने 1539 अंक लेकर चौथा स्थान व छात्रा किन्नू ने 1456 अंक लेकर नौवां स्थान हासिल किया। वहीं छात्रा कनिश्का, मनिषा व अंजू ने भी मेरिट सूची में स्थान बनाया। साथ ही डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि एमए अर्थशास्त्र के दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में कॉलेज की छात्रा रितिका देवी ने 393 अंक लेकर विश्वविद्यालय की टॉप टेन की सूची में चौथा स्थान हासिल किया। डॉ. गुप्ता ने बताया की टॉप टेन की सूची में पहला स्थान बनाने वाली छात्रा नैंशी बजाज को कॉलेज प्रबंधक समिति द्वारा 5100 रुपए की धनराशि देकर प्रोत्साहित किया गया। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह समेत सभी स्टाफ सदस्यों को इस खास अवसर पर बधाई दी।