Nancy Bajaj First Position in KUK : आर्य कॉलेज की नैंसी बजाज ने हासिल किया केयूके में प्रथम स्थान

0
237
Panipat News/Nancy Bajaj First Position in KUK
Panipat News/Nancy Bajaj First Position in KUK
Aaj Samaj (आज समाज), Nancy Bajaj First Position in KUK, पानीपत :  बुधवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने एमए अर्थशास्त्र के पहले व तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिसमें आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 होनहार विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में पहला दूसरा व चौथा स्थान हासिल करते हुए कुल 12 स्थान हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिगंला व प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कॉलेज में पहुंचने पर मिठाई खिलाकर स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामन की।
  •  एम.ए अर्थशास्त्र के परीक्षा परिणाम में आर्य कॉलेज के 12 विद्यार्थी मेरिट सूची में

महाविद्यालय का नाम प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में रोशन कर रहे हैं

साथ ही उन्होंने कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह समेत विभाग के सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कॉलेज की प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक बल्कि खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपने महाविद्यालय का नाम केवल अपने प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में रोशन कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को केयूके ने एमए अर्थशास्त्र के पहले व तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए।

श्रुति ने 385 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया

उन्होंने बताया कि एम.ए अर्थ शास्त्र के प्रथम सेमेस्टर में आर्य कॉलेज की छात्रा नैंसी बजाज ने 390 अंक लेकर केयूके की मेरिट सूची में पहला स्थान, श्रुति ने 385 अंकों के साथ दूसरा स्थान, खुशबू ने 369 अंकों सातवां स्थान, कनिष्का ने 367 अंकों के साथ नौवां स्थान, मुस्कान ने 365 अंकों के साथ दसवां स्थान, अंजू व मनिषा ने 362 अंकों के साथ संयुक्त रूप से ग्याहरवां स्थान व किन्नू ने 358 अंकों के साथ तेरहवां स्थान हासिल किया। साथ ही उन्होंने बताया कि एम.ए अर्थशास्त्र के तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में आर्य कॉलेज की रितिका गोयल ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 391 अंकों के साथ केयूके मेरिट सूची में चौथा स्थान, मानषी देशवाल ने 381 अंकों के साथ आठवां स्थान, मुस्कान जैन ने 374 अंकों के साथ ग्याहरवां स्थान व नीरू शर्मा ने 369 अंकों के साथ तेरहवां स्थान हासिल किया। इस अवसर डॉ. रजनी शर्मा, प्राध्यापिका अंजु मलिक समेत कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें NIA Raids In Haryana: गैंगस्टरों से लिंक के आरोप में हरियाणा में इन पर शिकंजा

यह भी पढ़ें Myanmar में ‘मोचा’ ने लीलीं 81 जिंदगियां, बढ़ सकती है मृतक संख्या, 100 से ज्यादा लोग लापता

Connect With Us: Twitter Facebook