आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जम्मू के पुंछ सेक्टर की मंडी तहसील के सावँजिया इलाके में एलओसी पर तैनात नायक सुनील कुमार की ड्यूटी के दौरान बुधवार को मौत हो गई थी। नायक सुनील कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार को सेना के जवान सेना की गाड़ी में ले कर उनके पैतृक गांव मांडी ले कर पहुँचे। जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले सैकड़ो युवा बाइकों पर सवार हो कर हाथों में तिरंगा उठाए सेना की गाड़ी के आगे आगे नौल्था से ले कर मांडी पहुँचे। युवा भारत माता के जयकारे लगा रहे थे। गाँव की शमशान भूमि में साथ आए सैनिक सम्मान के साथ सैनिकों ने सलामी दी व अंतिम संस्कार किया गया।

 

Panipat News/Naik Sunil Kumar cremated with military honors

नायक सुनील कुमार वर्ष 2006 में रोहतक से सेना में भर्ती हुए थे

प्रशासन की तरफ से सीटीएम राजेश सोनी, बीडीपीओ नरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार शौरभ शर्मा व थाना प्रभारी बलराज ने अंतिम श्रधांजलि पर पुष्प अर्पित किए। अंतिम संस्कार के समय जिला सैनिक बोर्ड से डब्लूओ धर्मबीर, राजकुमार, कुलदीप, जिला पार्षद जगबीर सिंह, पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के महासचिव डॉ सतबीर सहरावत, कैप्टन प्रताप सिंह, संदीप बुडशाम, राजरूप फौजी, सरपंच पति देवेंद्र गल्ला, भाजपा नेता सत्यवान शेरा समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए। वह अपने पीछे पिता हरिकिशन, माता चन्द्रों, पत्नी रीना, दो बेटी राखी, गीता व बेटा अनुज को छोड़ गए। परिवार के साथ गाँव मे भी मातम का माहौल है। नायक सुनील कुमार वर्ष 2006 में रोहतक से सेना में भर्ती हुए थे।